बेगुसराय, जुलाई 23 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। नगर परिषद बीहट के वार्ड 32 तेलशोधक विद्यालय बीहट के खेल मैदान में बुधवार को खिलाड़ियों के बीच बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, जिला खेल महासंघ के अध्यक्ष सुनील सिंह व सचिव श्याम नंदन सिंह पन्ना लाल ने खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया। इस दौरान क्रिकेट और फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच बैट, बॉल, विकेट, वॉलीबॉल का वितरण कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पूरे बिहार में बेगूसराय की मिट्टी खेल के क्षेत्र में बेहतर है। यहां के खिलाड़ी हर विधा में अपना जौहर दिखा रहे हैं। इसके साथ नौकरी भी पा रहे हैं। नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार के सौजन्य से खिलाड़ियों के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कर...