नई दिल्ली, मई 12 -- जयपुर का प्रतिष्ठित सवाई मानसिंह स्टेडियम एक बार फिर दहशत के साये में आ गया है। सोमवार सुबह खेल परिषद के कर्मचारियों को एक सनसनीखेज ईमेल मिला, जिसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में लिखा गया, "ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद अगला निशाना सवाई मानसिंह स्टेडियम है। इसे जल्द ही बम से उड़ा दिया जाएगा।" इस धमकी ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया। सूचना मिलते ही खेल परिषद के अधिकारियों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वाड और अन्य सुरक्षा टीमें मौके पर पहुंच गईं। स्टेडियम को तुरंत खाली कराया गया और चारों तरफ कड़ी सुरक्षा घेराबंदी कर दी गई। पुलिस ने स्टेडियम परिसर और आसपास के सभी इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया। अब तक कि...