रांची, दिसम्बर 14 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज एथलेटिक्स पुरुष/महिला चैंपियनशिप 2025-26 का आगाज रविवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में हुआ। इस दो दिवसीय समारोह की मेजबानी एसएस मेमोरियल कॉलेज कर रहा है। मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डीके सिंह ने मशाल प्रज्जवलित करके, गुब्बारे उड़ाकर और झंडोत्तोलन के साथ चैंपियनशिप की विधिवत शुरुआत की। आयोजन में सबसे खास क्षण वह रहा, जब कुलपति डॉ. सिंह ने स्वयं 400 मीटर की दौड़ लगाई, जिससे स्टेडियम में उपस्थित सभी खिलाड़ियों में ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ। इस चैंपियनशिप में रांची विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। कुलपति ने खेल भावना पर दिया जोर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि क्षेत्र कोई भी हो, खेल...