लखनऊ, सितम्बर 26 -- ------ पहली पारी आस्ट्रेलिया ए -420 रन भारत ए - 194 रन दूसरी पारी आस्ट्रेलिया ए - 185 रन भारत ए - 413 रन पांच विकेट खोकर ---- लखनऊ, संवाददाता। प्लेयर ऑफ मैच केएल राहुल (नाबाद 176) और साई सुदर्शन (100) के शतक की बदौलत भारत ए ने मैच के अंतिम दिन आस्ट्रेलिया ए को पांच विकेट से हरा दिया। साथ ही 1-0 से सीरीज जीत ली। दोनों देशों के बीच दो चार दिवसीय मुकाबले इकाना स्टेडियम पर खेले गये। पहला चार दिवसीय मुकाबला ड्रा हो गया था। आस्ट्रेलिया ए की पहली पारी में 420 रनों के जवाब में भारत ए ने 194 रन बनाये थे। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन से भारत ए की मैच में वापसी कराई और आस्ट्रेलिया ए को 185 रनों के योग पर रोक दिया। ऐसे में आस्ट्रेलिया ए ने भारत के सामने दूसरी पारी में 412 रनों का लक्ष्य जीत के लिए रखा। तीसरे द...