संभल, नवम्बर 19 -- जुनावई। कस्बा के जेकेईटी विद्यालय में मंगलवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं की धूमधाम से शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक एवं पूर्व मंत्री अजीत कुमार यादव रहे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पूर्व मंत्री अजीत यादव द्वारा पुरस्कृत किया गया। उमेश यादव तथा प्रधानाचार्य हरिओम सिंह ने कहा कि खेलकूद का मूल उद्देश्य केवल जीत-हार नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। कार्यक्रम में पूर्व फौजी योगेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान सत्यपाल सिंह यादव, बृजेश यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...