कन्नौज, जनवरी 1 -- तिर्वा, संवाददाता। राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में वार्षिक खेल-कूद की हुई प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रतियोगिता का समापन किया। वहीं विजयी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। बुधवार को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि रूप में पहुंचे इजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक मनोज शुक्ला ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल व सील्ड देकर सम्मानित किया। खेलकूद प्रतियोगिता में आशुतोष यादव मैकेनिकल तृतीय वर्ष एवं महिला चैंपियन में सीता पाल मैकेनिकल द्वितीय वर्ष ने विजयी घोषित किए गए। 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ पुरूष में आशुतोष यादव का प्रथम स्थान रहा। वहीं दूसरी तरफ 100 मीटर दौड में सीता पाल का प्रथम स्थान रहा। 400 में दिव्या कटियार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 800 मीट...