सीवान, नवम्बर 27 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को बीआरसी रघुनाथपुर में दिव्यांग स्कूली बच्चों के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें दिव्यांग बच्चों ने अपना दमखम और हुनर से यह साबित किया कि वे भी किसी से कम नहीं हैं। बीईओ मीनू कुमारी की देख-रेख में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। 6 से 18 आयु वर्ग के बच्चे इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। समावेशी शिक्षा के संसाधन शिक्षक रजित शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में अलग-अलग तरह के दिव्यांग बच्चों (बालक और बालिका) के बीच खेल-कूद गतिविधियों का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में शामिल फहद अंसारी ने श्रवण दिव्यांग सकेरेस दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि मनीषा कुमारी ने श्रवण दिव्यांग कोटि में नीबू चम्मच दौड में प्रथम स्थान हासिल किया, निखती कला संकुल के उत्...