शामली, दिसम्बर 18 -- लाला इंद्र प्रकाश जनता इंटर कॉलेज, बाबरी में आयोजित तीन‑दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ, विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के दौरान सम्मानित करते हुए पुरस्कार वितरित किये गए। बाबरी के जनता इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया। बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता का समापन किया गया इस दौरान कॉलेज प्रबंधक शेखर चंद मित्तल व कॉलेज कोषाध्यक्ष अतर सिंह सैनी द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित करते हुए मेडल व पुरस्कार दिए गए। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्रधानाचार्य नकुल प्रसाद द्वारा किया गया ।इस दौरान मुख्य अतिथि व कॉलेज प्रबंधक शेखर चंद मित्तल द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, शिक्षकों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला...