दुमका, सितम्बर 25 -- मसलिया, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवक और सामाजिक कार्यकर्ता सचिन नन्दी के नेतृत्व में एनएसएस दिवस के अवसर पर बुधवार को रांगा गांव में एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत गांव के 150 से अधिक बच्चों के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता, पौधारोपण, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान तथा शैक्षिक सामग्री का वितरण किया गया। सचिन नन्दी वर्ष 2017 से एनएसएस से जुड़े हुए हैं और तभी से वे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, नशा उन्मूलन तथा सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। वे बच्चों के बीच रहकर उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करते हैं और हर रविवार को उन्हें खेल और पढ़ाई के माध्यम से आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर कर रहे हैं। इस अभियान से प्रेरित...