शामली, जुलाई 10 -- शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में कॉलेज के खेल कुम्भ के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य एमएलसी वीरेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने खेल कुम्भ के विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल पहना कर और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कहा कि विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का एक स्वर्णिम समय होता है। इसमें हम जितना अधिक से अधिक विद्या ज्ञान प्राप्त कर लेंगें भविष्य में सफलता उतनी ही जल्दी प्राप्त करेंगें। जीवन को सामान्य नहीं समझना चाहिए और कठिनाईयों का सामना साहस पूर्वक करना चाहिए। एनके कंसल ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के परिचय और इतिहास से सबको परिचित कराया तथा छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर अध...