बेगुसराय, अक्टूबर 5 -- बीहट, निज संवाददाता। बीहट मध्य विद्यालय के कुल 289 बच्चे नेशनल स्कूल गेम्स की विभिन्न विधाओं में भाग लेंगे। एथलेटिक्स की 13 विधाओं समेत कुल 35 विधाओं में मध्य विद्यालय के बच्चे अपना जौहर दिखलाऐंगे। जिला मुख्यालय स्थित गांधी स्टेडियम में सोमवार को शुरू हो रहे नेशनल स्कूल गेम्स में भाग लेने से पूर्व बच्चों ने स्कूल परिसर में रविवार को मार्च पास्ट किया। एचएम रंजन कुमार ने बताया कि 19 प्रशिक्षकों के द्वारा तीन महीने के विभिन्न विधाओं के प्रशिक्षण के उपरांत विभिन्न विधाओं के लिए विद्यालय की 289 सदस्याीय टीम को तैयार कर नेशनल स्कूल गेम्स के लिए भेजा जा रहा है। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना देते हुए बच्चों को विदा करते हुए छात्र नेता रामकृष्ण तथा विद्यालय की शिक्षिका अनुपमा सिंह ने कहा कि एक विद्यालय से 2...