अंबेडकर नगर, सितम्बर 1 -- जलालपुर, संवाददाता। बाबा बरुआ दास पीजी कालेज परुइया आश्रम में दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विजेताओं को प्राचार्य प्रोफेसर परेश कुमार पांडेय ने सम्मानित किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ कुलदीप सिंह के संयोजन में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में एमए भूगोल के छात्र आदर्श सोनी विजेता व बीए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र मोहम्मद रहबर उपविजेता रहे। बालिका वर्ग में शिक्षा यादव बीए तृतीय सेमेस्टर विजेता व अक्षिता त्रिपाठी बीकॉम तृतीय सेमेस्टर उपविजेता रहीं। रस्साकसी प्रतियोगिता बालक वर्ग में दिनेश यादव की टीम विजई एवं बालिका वर्ग में शिक्षा द्विवेदी की टीम उपविजेता रहीं। क्विज प्रतियोगिता में शिक्षा यादव बीए तृतीय सेमेस्टर प्रथम स्थान व अभिनव पटेल एवं सचिन विश्वकर्मा बीए पंचम सेमेस्टर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे जबकि ...