रांची, मई 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के चल रही कल्याणकारी योजनाओं को ऑनलाइन करने और आम लोगों के बीच फिटनेस की जागरुगता को प्रसारित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा सभी खेल प्रशिक्षण केंद्रों में जिम स्थापना का कार्य किया जाएगा। दरअसल पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इन योजनाओं के अलावा अन्य कई कार्यों के लिए तीन करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी की है। इसके तहत फिट इंडिया मद के लिए 50 लाख रुपए जारी किए गए हैं। वहीं, कंप्यूटरीकरण, आधुनिकीकरण और आईटी सॉल्यूशन मद में एक करोड़, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के लिए 50 लाख के अलावा सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के लिए एक करोड़ रुपए जारी हुए हैं। फिट इंडिया में लोगों के बीच फिटनेस की जागरुकता प्रसारित करने, लोगों को फिट रहने म...