कौशाम्बी, फरवरी 16 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि खेलो भारत द्वारा दो से दस फरवरी तक नगर खेल कुंभ का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से विभिन्न नगरों में रस्सा कसी, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट मैच, बैडमिंटन, चेस का आयोजन किया गया। समापन समारोह शनिवार को मंझनपुर डायट मैदान में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रांत मंत्री प्रशांत केसरी रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करने के बाद प्रमाण पत्र वितरण करते हुए किया। इस दौरान कुल आठ नगरों के अलग-अलग कालेज के प्रतिभागियों को 385 प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेलो भारत के प्रांत संयोजक शैलेंद्र यादव ने कहा कि खेल का मानव जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विक...