सीवान, जुलाई 8 -- पचरुखी। प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में स्थित खेल मैदान में तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को प्रमुख तारा देवी, बीडीओ वैभव शुक्ल एवं बीईओ अदिति कुमारी ने संयुक्तबरूप से किया। इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक व मानसिक के साथ-साथ क्रियात्मक रूप से जीवन को प्रभावित करता है। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जबकि इसी खेल में भाग लेने आए मध्य विद्यालय सरौती और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर के विभिन्न खेलों में करीब 20 बच्चे खेलने से वंचित हो गए, और वह काफी मायूस थे। बच्चों का कहना था कि स्थानीय सीआरसीसी संचालक समीम अख्तर ने उसके नामों को संकुल स्तर से चयनित होने के बावजूद प्रखंडस्तरीय कमिटी के पास नही भेजा। परिणामस्वरूप उन्हें प्रखंडस्तरीय खे...