पूर्णिया, अगस्त 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर इंदिरा गांधी स्टेडियम को खोल दिया गया है। उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी वरीय ने स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत कर उनके अनुभव जाने और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन और खेल पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्टेडियम में प्रशिक्षण मिलने से उनका प्रदर्शन और भी सुधरेगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में पटना में हुए राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में पूर्णिया के 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया था और 18 मेडल जीते थे। अब इस सुविधा के बाद उन्हें उम्मीद है कि वे भविष्य में और भी बेहतर परिणाम ला सकेंगे। ...