एटा, दिसम्बर 26 -- शुक्रवार को पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन, प्रतियोगिता ध्वजारोहण कर किया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने ब्लॉकों से आये खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल में अनुशासन का एक अपना महत्व है। खेल कार्यक्रम बच्चों को प्रतिभाओं प्रदर्शन करने को मंच प्रदान करता है। खेल प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी थान सिंह ने कहा कि बच्चों से अनुशासित होकर खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की अपेक्षा करते हुए गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंडल, प्रदेश विजेता बनने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अनिल सिंह, दीप्ति...