रांची, फरवरी 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के पहले खेल एवं सांस्कृतिक दीक्षांत समारोह का आयोजन 6 फरवरी को विश्वविद्यालय के मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मौजूद रहेंगे। समारोह में 120 प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। समारोह के लिए विश्वविद्यालय की ओर से ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। पुरुष प्रतिभागियों के लिए ड्रेस कोड सफेद शर्ट और नीली पैंट है, जबकि छात्राओं के लिए लाल पाड़ की साड़ी है। वहीं, समारोह में शामिल होनेवाले सभी लोगों के लिए सफेद कुर्ता पायजामा पहनना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...