गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- बाल दिवस - कहीं वाद विवाद तो कहीं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ - जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि देकर स्कूलों में धूमधाम से बाल दिवस मना गाजियाबाद, संवाददाता। जिले के स्कूलों में शुक्रवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कहीं खेल प्रतियोगिताएं, कहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तो कहीं वाद विवाद प्रतियोगिता कराई गई। खेल और शैक्षणिक गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि देकर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। परिवर्तन प्रारंभ, राजनगर शाखा में बच्चों बॉलीवुड थीम पर तैयार होकर आए। कार्यक्रम में बच्चों ने मैजिक शो, खेल, नृत्य और टैटू आर्ट का आनंद लिया।बच्चों ने गुरुमाओं के साथ उत्साह और खुशी से दिन व्यतीत कि...