दुमका, जुलाई 11 -- दुमका, प्रतिनिधि। सही मार्गदर्शन और सच्चे मेहनत के सहारे खेल और संगीत को भी करियर बनाकर जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है। झारखंड सरकार खेल की आधारभूत संरचनाओं को बढ़ाने के साथ-साथ खिलाड़ियों को अपना खेल संवारने हेतु हरसंभव सहायता दे रही है। बालिकाएं बढ़-चढ़कर खेलकूद प्रतियोगिताओं में शामिल हों इसके लिए सरकार कृतसंकल्प है। उपरोक्त बातें जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के तत्वावधान में कमारदुधानी स्थित फुटबॉल मैदान में 17 वर्ष से कम आयु के बालकों के लिए आयोजित प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कही। दुमका और गोड्डा के बीच हुए एकतरफा फाइनल मुकाबले में दुमका ने 04-00 से गोड्डा को रौंदकर न सिर्फ अपने खिताब को बचाया...