मेरठ, अगस्त 30 -- मेरठ। शिक्षा के साथ खेल जरूरी है। खेलने से शरीर स्वस्थ्य रहता है और मानसिक विकास भी होता है। इसके अलावा नकारात्मक ऊर्जा भी दूर रहती है। कोई भी खेल हो, लेकिन शामिल जरूर हों। चाहे लक्ष्य नहीं, शौक के लिए खेलो लेकिन खेल जगत को जानो। इसके साथ ही शिक्षा में भी संतुलन बनाकर चलना होगा। यह कहना था कि जाने माने फुटबॉलर निशु कुमार का, जो शुक्रवार को वेस्ट एंड रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान निशु कुमार ने स्कूल के खिलाड़ियों से मुलाकात की। छात्रों ने भी खूब सवाल किए। वहीं स्कूल में जूनियर कक्षाओं के लिए शतरंज, सीनियर कक्षाओं के लिए रस्साकशी, फुटबॉल वालीबॉल, बास्केटबॉल आदि मैचों का आयोजन किया गया। छात्रों को मेजर ध्यानचंद से संबंधित चलचित्र दिखलाकर उनकी खेलों क...