नई दिल्ली, अगस्त 29 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक राहुल नवीन ने कहा कि दैनिक जीवन में योग, खेल और व्यायाम जैसी शारीरिक गतिविधियां न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैं। राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर शु्क्रवार को ईडी मुख्यालय में उन्होंने ये बात कही। उन्होंने ईडी अधिकारियों और कर्मचारियों को इन गतिविधियों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आग्रह करते हुए निदेशालय के भीतर टीम बनाने का भी सुझाव दिया। इस अवसर पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वयं को शारीरिक रूप से स्वस्थ मानसिक रूप से सशक्त और भावनात्मक रूप से संतुलित बनाने की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...