नई दिल्ली, जनवरी 25 -- साउथ अफ्रीका की टीम के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने शनिवार 24 जनवरी को एक बड़ा बयान टी20 वर्ल्ड कप 2026 और बांग्लादेश से जुड़े मसले को लेकर दिया है। जोंटी रोड्स ने कहा है कि राजनीति को खेल से दूर रखने की कोशिश की जाती है, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है। रोड्स का यह कमेंट बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के भारत में ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में नहीं खेलने के फैसले पर आया है। जोंटी रोड्स ने कहा, "मेरा मतलब है, आप हमेशा सोचते हैं, चलो राजनीति को खेल से दूर रखें, लेकिन दुख की बात है कि आप राजनीति को खेल से अलग नहीं कर सकते।" इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने शनिवार को घोषणा की कि ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड लेगा, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी BCB ने इंडिया में टी20 विश्व कप मैच...