रुद्रपुर, मार्च 7 -- गूलरभोज, संवाददाता। खेल विभाग एंव युवा कल्याण विभाग का एकीकरण की सुगबुगाहट के बीच खेल विभाग के कर्मचारी विरोध में उतर आए हैं। शुक्रवार को विधायक अरविंद पांडे से मुलाकात कर कर्मचारियों ने शासन के इस निर्णय पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि शासन का यह कदम उभरती खेल प्रतिभाओं पर कुठाराघात है। शुक्रवार को गूलरभोज स्थित पूर्व खेल मंत्री व विधायक अरविंद पांडे के आवास में खेल विभाग विभाग के कर्मचारियों ने मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा। बताया कि बीती एक मार्च को विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं निदेशक खेल, उत्तराखंड देहरादून की अध्यक्षता में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के एकीकरण प्रक्रिया को लेकर बैठक की गई। जिसका सभी कर्मचारियों ने विरोध किया। इसके बावजूद उनको शंका है कि शासन एकीकरण की प्रक्रिया में लगा है। खेल विभ...