मेरठ, मई 31 -- मेरठ। रालोद ने विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी के सभी प्रकोष्ठों को ताकत झोंकने के लिए बोल दिया गया है। इस क्रम में रालोद का खेल प्रकोष्ठ भी सामने आ गया है। शुक्रवार को खेल प्रकोष्ठ की बैठक मोदीपुरम स्थित वृंदावन गार्डन में संयुक्त खेल मोर्चा के अध्यक्ष विनोद पहलवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश का मान और सम्मान है जो विदेशों में जीत हासिल करके तिरंगे को ऊंचा करता है। रालोद का पूरा फोकस खेल और खिलाड़ियों पर है। इसमें भी हमारी प्राथमिकता खेलों में बेटियों को प्रोत्साहित करना है, उन्हें आगे बढ़ाना है। खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने कहा कि रालोद एक जुलाई से खिलाड़ियों की कार्यशाला का...