रामगढ़, सितम्बर 7 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नम्बर 27 प्रेम नगर पारडीह के खिलाड़ियों के बीच रविवार को रामगढ़ नगर परिषद कमिटी अध्यक्ष राजेश कु महतो ने फुटबॉल का वितरण किया। इस अवसर पर राजेश कु महतो ने खिलाड़ियों को खेल के साथ जीवन के अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेने को लेकर उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन और मन के लिए खेल आवश्यक है। आजसू पार्टी और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व रामगढ़ पूर्व विधायक सुनिता चौधरी सदा खिलाड़ियों को मुकाम देने के लिए प्रयासरत हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से आजसू छात्र संघ के आकाश कुमार, किशोर महतो, सचिन कुमार, समीर कुमार, पंकज कुमार, पिंटू कुमार, मदन करमाली, आदित्य, अभिषेक, सुनील, अजय आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...