दुमका, जुलाई 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के कमारदुधानी स्थित फुटबॉल मैदान में गत 10 जुलाई से झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के तत्वावधान में आरंभ हुए प्रमंडलस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद दुमका के सांसद नलिन सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल में किक मारकर शुभारंभ किया। अंतिम दिन 15 वर्ष से कम आयु के स्कूली बच्चों के आयोजित प्रमंडलस्तरीय मुकाबले की शुरुआत की। मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना खेल कौशल निखारने में मदद देने के लिए सरकार पूरी तरह कृतसंकल्प है। सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि इसी उद्देश्य से राज्य के विभिन्न विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। बच्चे इनकी मदद से ...