सिमडेगा, अक्टूबर 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पाकरटांड़ के केउंडीह डोभापानी में शहीद स्व कार्लोस लकड़ा की स्मृति में आयोजित 5 दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच नानेसेरा बनाम कोबांग टोंगरटोली के बीच खेला गया। जिसमें पेनल्टी शूटआउट में नानेसेरा की टीम ने 5-4 से जीत दर्ज की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक भूषण बाड़ा थे। उनके साथ जिप सदस्य जोसिमा खाखा और फादर तरसियुस टेटे मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक ने शहीद कार्लोस लकड़ा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया। विधायक भूषण बाड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि सिमडेगा की धरती खेल और खिलाड़ियों की भूमि रही है। यहां का हर बच्चा हॉकी के साथ जन्म लेता है। शहीद कार्लोस लकड़ा जैसे खिलाड़ियों ने इस धरती को पहचान दी और हमें उनके सपनों क...