कोडरमा, सितम्बर 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने खेल और ओलंपियाड में भाग लेने वाले छात्रों के लिए राहत का ऐलान किया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी सीधे दूसरी बार बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इस विशेष प्रावधान के तहत परीक्षा के दौरान चल रही खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को पहली परीक्षा में उपस्थित न होने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, यह छूट केवल उन विषयों पर लागू होगी जो खेल प्रतियोगिता से संबंधित हैं। जिन विषयों का खेल प्रतियोगिता से कोई संबंध नहीं है, उनके लिए छात्रों को पहली बार की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होना आवश्यक होगा। पूर्व में, यदि परीक्षा और खेल की तिथि एक ही समय पर आती थी, तो छात्रों को विशेष परीक्षा के लि...