मेरठ, अक्टूबर 14 -- नीति आयोग के सीनियर एडवाइजर संजीत सिंह ने कहा कि मेरठ और जांलधर के खेल उद्यमियों की उद्योग के चलाने और खेल सामान निर्माण में आने वाले हर मुश्किलों पर भारत सरकार की नजर है। खेल उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करते हुए विश्वस्तरीय गुणवत्ता वाले खेल सामानों की निर्माण की राह को आसान करेंगे। सोमवार को होटल ब्रेवरा गोल्ड रिसोर्ट में खेल उद्यमियों के साथ संगोष्ठी के बाद उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की ओर से इंडस्ट्री के साथ मिलकर प्रदेश सरकार, युवा एवं खेल मंत्रालय के सामूहिक प्रयास से चिह्नित मेरठ और जांलधर के खेल उद्योग के विकास, यहां विश्वस्तरीय गुणवत्ता युक्त खेल सामानों के निर्माण को लेकर एक कवायद शुरू की है। यहां के उद्यमियों ने नई यूनिटों के लिए जमीन की उपलब्धता नहीं होने, स्किल्ड मैन...