मेरठ, नवम्बर 22 -- मुंडाली। गढ़ रोड भटीपुरा स्थित उमालोक पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को खेल उत्सव का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ चेयरमैन आलोक भटनागर, डायरेक्टर अभिनव भटनागर, प्रधानाचार्या डॉ. लता शर्मा ने किया। खेल उत्सव में बन्नी रेस, कलेक्टिव रेस, बैलेंस रेस, बैलून रेस, सेक रेस, बॉल बैलेंसिंग रेस आदि में छात्रों ने हिस्सा लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में कक्षा नर्सरी में साद ने प्रथम, नव्या ने द्वितीय व काव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी कक्षा में जुनैद प्रथम, देविका द्वितीय व आर्य चौहान तृतीय रहा। यूकेजी में अनाव्रत ने प्रथम, अहीरा ने द्वितीय व दीवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 1 में निकुंज प्रथम, सानिध्य द्वितीय व अफान तृतीय रहा। कक्षा 2 में शिव व दर्ष ने प्रथम, परी-छवि ने द्वितीय और आजम व असद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा ...