लखनऊ, अगस्त 18 -- काशी रुद्रास ने गोरखपुर लायंस को 50 रन से से दी शिकस्त यूपी टी-20 लीग लखनऊ, संवाददाता। शिवम मावी के दमदार प्रदर्शन (54 रन, तीन विकेट) की बदौलत काशी रुद्रास ने सोमवार को इकाना स्टेडियम पर खेले गए मैच में गोरखपुर लॉयंस को 50 रन से हराया। काशी के 176 रनों के जवाब में गोरखपुर की टीम 19.1 ओवर में 126 रन पर सिमट गई। टॉस जीत कर काशी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। 22 रन के योग पर सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी आउट हो गए। वह प्रिंस यादव का शिकार बने। टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज करन शर्मा ने 19 गेंदों पर 39 रन आतिशी पारी खेली। इसके बाद काशी की पारी लड़खड़ा गई। मात्र 89 रन के योग पर टीम के सात बल्लेबाज आउट हो गये। इसके बाद शिवम मावी ने शिवा सिंह के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 37 गेंदों पर 87 रन जोड़े और काशी क...