फरीदाबाद, दिसम्बर 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राजस्थान के भरतपुर में संपन्न हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्मार्ट सिटी के युवा मुक्केबाज अंशुल सरोहा ने स्वर्ण पर पंच लगाया। उनके परिवार में खुशी का माहौल है। पिता मुकेश कुमार ने अंशुल को बधाई दी है। उन्होंने प्रतियोगिता में 48-51 किलो भार वर्ग में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता पांच से आठ दिसंबर तक आयोजित की गई। पर्वतीय कॉलोनी में रहने वाले अंशुल गुरुकाशी यूनिवर्सिटी बठिंडा पंजाब से शारीरिक शिक्षा में स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं और उन्होंने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी में गेम्स में बठिंडा की तरफ से भाग लिया था। मुकेश कुमार ने बताया कि अंशुल का चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ था। उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया था। अंशुल ने अपनी बॉक्सिंग य...