अल्मोड़ा, सितम्बर 29 -- अल्मोड़ा। उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक हुई। यहां खेलकूद प्रतियोगिताओं में बजट आवंटन व सुविधाओं पर सवाल उठाए। समस्याओं के निदान की भी मांग की। बैठक में शिक्षकों ने कहा कि स्कूल स्तर, स्कूल से संकुल स्तर और स्कूल से ब्लॉक व जिला स्तर के आयोजन स्थलों तक बच्चों के आने जाने के लिए किसी प्रकार की धनराशि नहीं दी जाती है। संकुल स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं को के लिए आवंटित धनराशि संकुल समन्वयकों के खातों में न भेजकर उपशिक्षा अधिकारियों के खार्तों में भेजी जा रही है। ताड़ीखेत और सल्ट के प्रभारी संकुल समन्वयकों ‌ने जब बच्चों की प्रतिभागिता के लिए बजट के संबंध में उप शिक्षा अधिकारी महोदय से निर्देश मांगने पर वेतन रोकने का आदेश निकाल कर दबाव बनाया गया। साथ ही कहा कि संकुल और ब्लॉक स्तर पर आयोजित खेल...