सिमडेगा, अगस्त 16 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के एसएस. प्लस टू उवि मैदान में भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में राइजिंग स्टार बानो ने रेड डेविल बानो को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, विशिष्ट अतिथि डीसी कंचन सिंह और एसपी एम अर्शी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। विजेता टीम को एक लाख पचास हजार रुपये नगद व कप प्रदान किया गया। जबकि उपविजेता टीम को एक लाख रुपये नगद व कप देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विधायक सुदीप गुड़िया ने खिलाड़ियों को अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलने की अपील करते हुए कहा कि खेल आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ाता है। वहीं डीसी कंचन सिंह ने कहा कि जिला खेल के लिए पुरी दुनिया में ...