लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ फुटबॉल लीग में अब अंतिम चरण के मुकाबले खेले जा रहे हैं। मंगलवार को सुपर लीग के मुकाबलों में टेक्ट्रो क्लब ने उजेय क्लब को 3-1 और लखनऊ फॉल्कंस रिजर्व क्लब ने लखनऊ सिटी क्लब को 4-0 से हरा कर पूरे अंक प्राप्त किये। इकाना इंटरनेशनल फुटबॉल स्टेडियम पर खेले गए मैच में टेक्ट्रो क्लब और उजेय क्लब के बीच मुकाबला एकतरफा दिखा। दोनों टीमों ने शुरुआत से एक-दूसरे पर आक्रमण शुरू कर दिये। पहली सफलता उजेय क्लब को 36वें मिटन में अरुण ने दिलाई। उन्होंने साथी खिलाड़ी के पास गोल में बदल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। एक गोल से पिछड़ने के बाद टेक्ट्रो ने अपनी रक्षा पंक्ति को सजग करने के साथ रणनीति बदली और हमलों की रफ्तार बढ़ा दी। थोड़ी ही देर में टेक्ट्रो ने अपना दबदबा बना लिया। नतीजा आदित्य ने 49 वें मिनट में उजेय की ...