लखनऊ, नवम्बर 21 -- लखनऊ, संवाददाता। कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज के प्रांगण में 16 कुं. मुनीन्द्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान कॉल्विन कॉलेज चैंपियन बना। फाइनल मैच में कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कालेज ने एसआर ग्लोबल को 20 रनों से हराया। इसके बाद पुरस्कार वितरण में विजेता टीम को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सीनियर एडवोकेट उच्च न्यायालय कुं. विवेक राज सिंह रहे। इस अवसर पर कॉलेज कुं. मनीषवर्धन सिंह, राजा वीरेन्द्र सिंह परमार, राजा राकेश प्रताप सिंह व राय स्वरेश्वर बली मौजूद रहे। कॉल्विन कॉलेज के आकाश यादव को मैन ऑफ द मैच, रिषभ यादव को प्लेयर ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सिरीज घोषित किया गया। एसआर ग्लोबल के अभिनव को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...