हजारीबाग, जून 30 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। प्लस टू उच्च विद्यालय विष्णुगढ़ में सोमवार को खेल अवसंरचनाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। निर्माण कार्य डीएमएफटी मद से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, हजारीबाग द्वारा कराया जाएगा। श्री टेनोट इंटरप्राइजेज को खेल अवसंरचनाओं के निर्माण का काम मिला है। मौके पर विधायक ने कहा कि विष्णुगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। क्षेत्र के खिलाड़ी उच्च स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब खेल अवसरंचनाओं का विकास होने से खिलाड़ियों को खेल गतिविधियों में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि विष्णुगढ़ में एक उच्चस्तरीय स्टेडियम का निर्माण भी कराया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में दर्शक बैठकर खेलों का आनंद उठा सकेंगे। मौके पर सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल, ...