सीवान, दिसम्बर 27 -- महाराजगंज, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय स्थित जेपीविवि के गोरख सिंह महाविद्यालय में शुक्रवार को वाषिर्क खेलकूद का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार, कॉलेज के अध्यक्ष सह निदेशक प्रो. अभय कुमार सिंह, शैक्षणिक निदेशिका वीणा सिंह, प्राचार्य डॉ. अश्विनी कुमार सिंह व प्राचार्य मुरारी कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और समय प्रबंधन की भावना विकसित करता है। खेलकूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाता है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि नियमित खेल गतिविधियों से तन...