सिमडेगा, सितम्बर 21 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के अघरमा पंचायत क्षेत्र के शिवनाथपुर मैदान में युवा क्लब शिवनाथपुर द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता का फाईनल मैच केडी कंजोगा बनाम नाइन ब्लेड के बीच हुआ। अंत तक दोनों टीमें बराबरी पर रही। इसके बाद पेनाल्टी शुट आयोजित किया गया। जिसमें नाईन ब्लेड की टीम विजयी हुई। मौके पर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल न सिर्फ स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है बल्कि यह युवाओं को अनुशासन,टीम भावना और आत्मविश्वास भी सिखाता है उन्होंने आयोजकों की मेहनत की प्रशंसा की और खिलाड़ियों को हार-जीत से ऊपर उठकर खेल भावना को बनाए रखने की बात कही। मौके पर विधायक ने शिवनाथपुर खेल मैदान में स्टेज और मैदान की मरम्मत कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि लर...