रामगढ़, दिसम्बर 6 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। हजारीबाग सासंद मनीष जायसवाल की पहल पर सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत सोमवार को सिद्धू-कान्हू मैदान, रामगढ़ में जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। विभिन्न प्रखंडों से सैंकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, कैंट सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह, हजारीबाग जिला आर्चरी एसोसिएशन सचिव मनोज कुमार, सांसद सेवा केंद्र से रूपम ओझा उपस्थित थे। मुख्य अतिथि राजीव जायसवाल ने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का आधार है। सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन युवाओं को बड़ा मंच देते हैं और प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्...