दरभंगा, अक्टूबर 11 -- दरभंगा। खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन हैंडबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग झ्र अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19), रग्बी, कबड्डी, ताइक्वांडो तथा चेस प्रतियोगिता के मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर खेल भावना और अनुशासन की मिसाल पेश की। कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने नारियल फोड़कर किया। टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। टेबल टेनिस (अंडर-17 बालक वर्ग) में सिद्धांत वत्स विजेता एवं सौरभ कुमार उपविजेता बने। टेबल टेनिस (अंडर-17 बालिका वर्ग) में वैष्णवी कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय एवं खुशबू कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। टेबल टेनिस (अंडर-19 बालक वर्ग) में श्लोक...