बुलंदशहर, मई 3 -- दौलतपुर कलां स्थित मिलन गार्डन में स्कूल स्तर पर क्रिकेट खेलकर आए खिलाड़ी प्रिंस सागर,विनोद प्रशांत ,मयंक,परवीन को राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चौ. नीरपाल सिंह ने ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया। चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है, खेलों से शारीरिक ,मानसिक विकास होता हैं। कहा कि केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम जयंत चौधरी द्वारा बनवाए जा रहे हैं। ऊंचागांव क्षेत्र में भी स्पोर्ट स्टेडियम बनवाने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...