नई दिल्ली, जून 10 -- 29 की उम्र में पूरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास 106 टी-20 मैच में 136.39 की स्ट्राइक रेट से 2275 रन बनाए 61 एकदिवसीय मैच में 99.15 की स्ट्राइक रेट से 1983 रन बनाए 63 कैच और आठ स्टंप टी-20 में, 23 कैच और दो स्टंप वनडे में किए पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज और टी-20 टीम के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन ने सिर्फ 29 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर क्रिकेटप्रेमियों को चौंका दिया है। उन्होंने इस फैसले का कोई कारण नहीं बताया और कहा कि काफी सोच-विचार कर यह फैसला लिया है। उन्हें अगले साल टी-20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की रणनीति का अभिन्न अंग माना जा रहा था। टीम का अहम हिस्सा रहे एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम का अहम हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज पूरन को वेस्टइंडीज के...