नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- 'एक्स फैक्टर' हो सकते हैं उमरान : सुनील दुबई। स्टार स्पिनर सुनील नारायन ने कहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आईपीएल के अगले सत्र में आंद्रे रसेल की पावर हिटिंग की कमी खलेगी। पर साथ ही उन्हें लगता है कि उमरान मलिक 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली अपनी गेंदबाजी के कारण टीम के लिए 'एक्स फैक्टर' साबित हो सकते हैं। नारायन ने शुक्रवार को कहा, आईपीएल में छोटे मैदान और अच्छी पिचें होने के कारण आपको तेज गेंदबाजी के लिए एक्स फैक्टर की जरूरत होती है। उमरान को आईपीएल 2025 से पहले केकेआर ने आधार मूल्य 75 लाख रुपये में टीम से जोड़ा था लेकिन चोटिल होने के कारण वह पिछले सत्र में नहीं खेल पाए थे। नारायण ने कहा, उम्मीद है कि वह फिट रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...