नई दिल्ली, मई 5 -- 'उपचार कार्यक्रम पूरा, रबाडा खेलने के लिए उपलब्ध नई दिल्ली। प्रतिबंधित ड्रग का सेवन करने पर अस्थायी निलंबन झेल रहे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा 'ड्रग सेवन उपचार कार्यक्रम पूरा करने के बाद अब अपनी आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलने को उपलब्ध हैं। दक्षिण अफ्रीका ड्रगरहित खेल संस्थान के बयान के अनुसार रबाडा अब मैदान पर उतर सकते हैं। वह गुजरात टीम से जुड़ चुके हैं। रबाडा आईपीएल में दो मैच खेलने के बाद ही लौट गए थे। उन्हें गुजरात टीम ने दस करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा है। अब निलंबन हटने से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी खेल सकेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया, उपचार कार्यक्रम के दो सत्र रबाडा ने संतोषजनक ढंग से पूरे किए जिससे उन पर लगा निलंबन हटाया गया। वह एक महीने निलंबन झेल चु...