नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- 'इंडियन सुपर क्रॉस रेसिंग लीग की नीलामी में 36 राइडर्स बिके पुणे। इकलौती फ्रेंचाइजी आधारित सुपर क्रॉस मंच 'इंडियन सुपर क्रॉस रेसिंग ली (आएसआरएल) के दूसरे सत्र के लिए 36 राइडर विभिन्न फ्रेंचाइजी टीम से छह करोड़ रुपये की रकम हासिल करने में सफल रहे। इसके लिए रिकॉर्ड 155 (109 अंतरराष्ट्रीय और 34 भारतीय) राइडर ने पंजीकरण कराया था जिनमें छह फ्रेंचाइजी टीमों से 36 राइडर बोली हासिल करने में सफल रहे। रेस के 450 सीसी और 250 सीसी वर्ग में फ्रांस, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया और भारत के राइडरों का दबदबा रहा। काइल पीटर्स 20.70 लाख रुपये के साथ सबसे अधिक बोली हासिल करने वाले राइडर रहे जबकि ऋग्वेद बरगुजे 9.50 लाख रुपये के साथ सबसे बड़ी रकम हासिल करने वाले भारतीय राइडर बने। रेस अक्तूबर से दिसंबर 2025 के बीच पुणे, हैदराबाद और...