नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- 'आईएसएल के लिए आईपीएल मॉडल का अनुसरण संभव मुंबई। महान फुटबॉल खिलाड़ी रहे बाइचुंग भूटिया ने शनिवार को कहा कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) अपनी शीर्ष लीग चलाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का अनुसरण कर सकता है। उच्चतम न्यायालय ने के संविधान के मसौदे को मंजूरी दे दी है। आदेश के अनुसार भारत की शीर्ष स्तरीय फुटबॉल लीग का स्वामित्व या प्रबंधन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को लेना होगा। भूटिया ने कहा कि महासंघ के लिए यह चुनौती होगी लेकिन लीग के आयोजन के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होगी। आईपीएल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि बीसीसीआई ने कैसे इसे बनाया और लीग को चलाया। हम इस मॉडल का अनुसरण कर सकते हैं। मुझे नहीं पता कि यह कैसे काम करेगा लेकिन यह अहम है कि एआईएफएफ सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...