नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- होप के शतक के बावजूद वेस्टइंडीज ने सीरीज गंवाई नेपियर। आखिरी ओवरों में कप्तान मिचेल सेंटनर की आतिशी पारी (15 गेंद, 34 रन), विंडीज के शाई होप की शतकीय पारी (नाबाद 109) पर भारी पड़ी। न्यूजीलैंड ने बुधवार को खराब मौसम से प्रभावित एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। टॉस हारकर वेस्टइंडीज ने होप की पारी के दम पर निर्धारित 34 ओवर में नौ विकेट पर 247 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 33.3 ओवर में पांच विकेट पर 248 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। डेवोन कॉन्वे (90) और रचिन रविंद्र (56) ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े। टॉम लेथम (39) ने भी जीत में योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...