नई दिल्ली, मई 26 -- विश्व कप के टिकट का सुनहरा मौका : हार्दिक नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उपकप्तान हार्दिक सिंह ने कहा कि भारत एफआईएच प्रो लीग के यूरोप चरण में हर अंक के लिए मेहनत करेगा ताकि खिताब जीतकर अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सके। भारतीय टीम अंकतालिका में 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड शीर्ष पर और बेल्जियम दूसरे स्थान पर है। प्रो लीग का यूरोप चरण 7 जून से शुरू होगा और टूर्नामेंट के विजेता को 2026 विश्व कप में अपने आप जगह मिलेगी। हार्दिक ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, रणनीति पर टिके रहकर, पर्याप्त अंक लेकर और जीत के लिए मेहनत करके हमारे पास प्रो लीग के जरिये विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का सुनहरा मौका है। बेल्जियम और नीदरलैंड्स विश्व कप 2026 के मेजबान होने के नाते स्वत: क्वालीफाई कर लेंगे। ...